किशनगंज :शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गस्त के दौरान शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्ताऱ किया है। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पनासी में टीम ने डब्ल्यूबी 60 डी 1326 नंबर की ग्लैमर बाइक को संदेह के आधार पर रोका।

तलाशी लेने पर बाइक की डिक्की से 650 एम एल की दो बोतल बीयर बरामद कर लिया। बीयर बरामद होते ही बाइक सवार रतनपुर पनासी निवासी मो.राजीक पिता जलील और रूईटोला पहाड़कट्टा निवासी रहमतुल्लाह पिता फजलू को गिरफ्ताऱ कर लिया। गिरफ्ताऱ दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

error: Content is protected !!