किशनगंज :भूतनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तो ने किया जलाभिषेक, डॉ इच्छित भारत ने मेला का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सावन की पहली सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़ ।सुरक्षा का दिखा पुख्ता इंतजाम 

किशनगंज /प्रतिनिधि

सावन महीने की पहली सोमवारी को जिले भर के शिव मंदिरों में सुबह से ही जल अर्पित करने लिए भक्तो का तांता लगा रहा ।टाउन थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध भूतनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त ओदरा घाट स्थित नदी से जल भर कर अभिषेक करने पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात मन्नत पूरी होने की प्रार्थना भक्तो के द्वारा की गई ।

इससे पूर्व हर सोमवार को लगने वालें मेला का उद्घाटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डॉ इच्छित भारत के द्वारा किया गया। पूजा अर्चना को लेकर भक्तो में काफी उत्साह देखा गया। वही अलग अलग संगठनों यथा विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,वीर शिवाजी सेना के द्वारा मंदिर परिसर में शिविर लगाकर भक्तो के बीच ठंडा पानी ,पूड़ी खीर आदि का वितरण करते दिखे ।मंदिर कमेटी से जुड़े मनोज गुप्ता ने बताया की भक्तो को किसी तरह की परेशानी नहीं हो उसके लिए तमाम व्यवस्था की गई है ।

वही इस दौरान प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था में किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न नहीं हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी।मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा की भक्त कतार बद्ध होकर जल अर्पित कर रहे है और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव,मिक्की साहा,सुनील तिवारी,सुमित साहा ,राकेश गुप्ता,गगनदीप सिंह ,मुकेश मलिक,लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :भूतनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तो ने किया जलाभिषेक, डॉ इच्छित भारत ने मेला का किया उद्घाटन

error: Content is protected !!