किशनगंज:आवारा कुत्तों ने तीन वर्षीय बच्चे पर किया हमला ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनीमाड़ी गांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार को एकबार फिर से कुत्तों ने अपने घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे पर हमला बोल कर उसे बुरी तरह से काट लिया। बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आसपड़ोस के लोगों की मदद से पीड़ित जीसान अहमद को कुत्तों के चंगुल से आजाद कराया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आवारा कुत्तों ने अबतक आठ मासूमों को अपना शिकार बना लिया है। घर के आंगन में अकेले खेल रहे मासूम कुत्तों का आसान शिकार बन रहे हैं। इसके साथ ही कई गाय और बकरी पर भी कुत्तों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। कुत्तों के आतंक से इलाके में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।

किशनगंज:आवारा कुत्तों ने तीन वर्षीय बच्चे पर किया हमला ,अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!