दर्शन पूजन के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़ ।प्रसाद का हुआ वितरण
रिपोर्ट :अब्दुल करीम
किशनगंज शहर के रूईधासा स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया ।गौरतलब हो की दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह के पहले दिन सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर जहां विधिवत हवन पूजन के पश्चात जुलुश निकालकर कलश का विसर्जन किया गया।
वही मंगलवार को अहले सुबह से ही कामकाख्या धाम से आए विद्वान पुरोहितो के द्वारा भगवान महाकाल की विधिवत पूजा अर्चना की गई ।पूजन समाप्ति के उपरांत हवन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में भक्तो ने हिस्सा लिया ।वार्षिकोत्सव समारोह में जिले के अलग अलग स्थानों सहित अन्य जिलों यथा पूर्णिया, कटिहार,मुजफ्फरपुर से भी भक्त पहुंचे थे। वही पूजन समाप्ति के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया , जहां बड़ी संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
बता दे की सीमांचल ही नही अपितु बिहार में एक मात्र किशनगंज जिले में भगवान महाकाल का मंदिर है जहां साल भर भक्तो का तांता लगा रहता है और ऐसी मान्यता है की यहां आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ वापस नही लौटता ।बाबा महाकाल के अनन्य सेवक साकेत बाबा ने बताया की भगवान महाकाल की पूजा से समस्त कष्टों का निवारण होता है।
उन्होंने कहा की हर साल गुरु पूर्णिमा के मौके पर दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे विधि विधान से बाबा की पूजा की जाती है और प्रसाद का वितरण किया जाता है ।पूजा को सफल बनाने में सत्यम कुमार ,रोहित झा,रवि शंकर दास,नितम दास,वरुण कुमार,चंचल मुखर्जी सहित अन्य दर्जनों लोग सक्रिय दिखे ।