टेढागछ में आपदा पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें आने वाले समय में संभावित बाढ़, सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।आपदा प्रबंधन के डीपीआरओ जफर आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड के सभी विभागों के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान डीपीआरओ ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। संभावित बाढ़ को लेकर सरकारी एवं निजी नाव की स्थिति, पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था, मानव एवं पशुओं के लिए समुचित दवाई, बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए सुरक्षित स्थान को चिन्हित कर आश्रित स्थल बनाए जाने की योजना, तटबंधों की सुरक्षा एवं रख रखाव, संचार योजना, खाद्यान्न का भंडारण, फसल योजना, संसाधन मानचित्र की तैयारी, सुखा राशन की आपूर्ति करने वालों की पहचान सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता अनुज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन मोहम्मद जफर आलम, प्रखंड प्रमुख कैसर रजा, उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह, बीडीओ गन्नौर पासवान, सीओ अजय चौधरी, सीडीपीओ बबिता कुमारी, बीईओ शीला कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार, सब इंस्पेक्टर यमुना प्रसाद सहित सभी पंचायत समिति सदस्य बैठक में मौजूद थे।

टेढागछ में आपदा पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

error: Content is protected !!