सेवा मुक्त शिक्षको के वेतन का भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना ) ने कर दिया भुगतान,एक सप्ताह का कटा वेतन,मांगा गया स्पष्टीकरण 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने मांगा स्पष्टीकरण

गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को किया गया वेतन का भुगतान 

किशनगंज /प्रतिनिधि 

राजस्थान के पुरु स्थित ओपीजीएस विश्विद्यालय द्वारा निर्गत D.El.Ed./B.Ed.प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षको के मामले ने तुल पकड़ लिया है ।गौरतलब हो की OPGS विश्विद्यालय से निर्गत डिग्री के आधार पर जिले में करीब 16 शिक्षक कार्यरत है जिसे लेकर बीते कई महीनो से जांच किया जा रहा है।दरअसल उक्त विश्विद्यालय द्वारा जब इन शिक्षको को डिग्री प्रदान की गई थी उस वक्त इस विश्व विद्यालय को मान्यता ही प्राप्त नहीं था । उसके बावजूद दर्जनों शिक्षक बीते कई सालो से इसी विश्वविद्यालय की डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। 

वही अब एक और बड़ी लापरवाही उजागर हुई है ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओपीजीएस विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत डिग्री के आधार पर जिले में नौकरी कर रहे हैं शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया था ।साथ ही चार शिक्षको के सेवा को समाप्त करने का निर्देश दिया गया था लेकिन उन्हें भी वेतन का भुगतान कर दिया गया है ।जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना )से स्पष्टीकरण मांगा है ।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्रांक 433/दिनांक 12/6/2023 जारी कर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा गया है की शैक्षणिक सत्र 2013-15 एवं 2015-17 में निर्गत D.EL.Ed. प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त कुल 04 शिक्षकों की सेवा मुक्ति हेतु आपके द्वारा समर्पित प्रस्ताव पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा सहमति दी गई थी परन्तु भुगतान के क्रम में संबंधित शिक्षकों का भी भुगतान आपके द्वारा कर दिया गया है एवं वांछित प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को अद्यावधि अवलोकनार्थ उपस्थापित नहीं किया गया है, जो संदेहास्पद प्रतीत होता है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा जान बुझकर वित्तीय कार्य में असावधानी तथा लापरवाही बरतने के परिप्रेक्ष्य में आप अपना स्पष्टीकरण 24 घंटा के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करेंगे कि क्यों नहीं उक्त कृत्य के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ की जाए?वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल एक सप्ताह के वेतन की कटौती किए जाने का निर्देश दिया है ।

सेवा मुक्त शिक्षको के वेतन का भी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना ) ने कर दिया भुगतान,एक सप्ताह का कटा वेतन,मांगा गया स्पष्टीकरण 

error: Content is protected !!