डेस्क:मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलग अलग राहत शिविरों, अधिकारियो और राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों संग बैठक के पश्चात इंफाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की हिंसा की जांच के लिए न्यायिक कमेटी का गठन किया जा रहा है जो की पूरे मामले की जांच करेगी ।
वही उन्होंने हिंसा को लेकर दर्ज आधा दर्जन मुकदमों की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही है । श्री शाह ने कहा की राज्यपाल की अध्यक्षता में नागरिक एकता कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमे सभी वर्गो के लोग शामिल रहेंगे । श्री शाह ने कहा की हाल की हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के प्रति मैं भारत सरकार की ओर से, प्रधानमंत्री की ओर से और अपनी ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।
उन्होंने कहा की देश के नागरिक की जान जाती है तो हम सभी को दुख होना स्वाभाविक है। श्री शाह ने कहा की 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के एक त्वरित फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो समूह के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई जो की दुखदाई है ।वही उन्होंने कहा की हिंसा करने वालो पर कारवाई की जाएगी ,जांच जारी है । श्री शाह ने कहा की जिनके पास हथियार है वो जमा कर दे।
उन्होंने कहा की मेडिकल सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए 8 विशेष टीमें नियुक्त की गई हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं में कोई बाधा ना हो इसके लिए शिक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों का दल यहां पहुंच चुका है और यह दल राज्य के अधिकारियों से चर्चा कर एक पुख्ता प्लान तैयार करेगा। इस प्लान को हम दो दिन में मूर्त रूप दे देंगे।वही पीड़ित परिवारों को दस लाख रुपए अनुदान की घोषणा की गई है।