किशनगंज /सागर चन्द्रा
तेजरफ्तार बाइक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। जनता कन्हैयाबाड़ी के समीप घटित घटना में बाइक सवार पति पत्नी और बच्चे सहित ऑटो सवार महिला भी घायल हो गई।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दरनिया निवासी पति प्रवेज और पत्नी लाडली व सहरोज के साथ साथ गांगी निवासी महिला रोबीना को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।
Post Views: 141