बहादुरगंज/किशनगंज
मनरेगा कार्यालय बहादुरगंज में मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियावन्यन हेतु ज़िला ग्रामीण विकास विभाग के आदेश से नवचयनित कर्मियो का तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ किया गया है.जहाँ विभाग द्वारा चयनित प्रशिक्षकों के द्वारा कार्यों के सफल संचालन हेतु उक्त प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है ।
ताकि आमजनो को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का पूर्ण रूपेण लाभ मिल सके.
मौके पर मुख्य रूप से राज्य से जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त बादल शाह, पंचायत तकनीकी सहायक सुनील कुमार, कनीय अभियंता इंद्रजीत कुमार,लेखपाल सुभाष दास, पंचायत रोजगार सेवक झींगाकाटा ईo रंजन कुमार, देसियाटोली पंचायत रोजगार सेवक सुनील कुमार, चिकाबाड़ी रोजगार सेवक अजय कुमार एवं पीटीए अनिल कुमार लाल मौजूद रहे.जहाँ शांतिपूर्ण तरिके से प्रशिक्षण का कार्य सभाकक्ष मे जारी है.