टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के आवास सहायक एवं सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीडीओ गन्नोर पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वैसे लाभुक जिनका कच्चा मकान हो और आवास में जिनका नाम छूट गया है वैसे लाभुक का नाम जोड़ने के लिए आवास सहायकों द्वारा सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है।
बीडीओ श्री पासवान ने बैठक के दौरान सभी आवास सहायक को मकान सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने की बात कही है। साथी हीं साथ उन्होंने बताया कि टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के 12 पंचायत के 166 वार्डो में 803 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।
जिनमें 796 आवास बनकर तैयार हो गया है, कुछ लाभुक राशि लेने के बाद भी आवास निर्माण करने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे लाभूकों को आवास सहायक द्वारा लगातार आवास पूर्ण करने को लेकर जागरूक किया गया। तत्पश्चात बारी-बारी करके चारों लाभुकों को नोटिस भी दिया गया है। इसके बावजूद भी आवास नहीं बना रहे हैं। उन लाभुकों के विरुद्ध कानून कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ ने बताया कि चिल्हनियाँ पंचायत के वार्ड संख्या 12 के मांती देवी पति शिवानंद ठाकुर एवं महेंद्र सिंह, मुकुल लाल सिंह, चिल्हनियां पंचायत के वार्ड 12 और हवाकोल पंचायत के वार्ड संख्या 10 के पिंकी देवी पति दिलीप पासवान एवं भोरहा पंचायत के बेली देवी पति मोतीलाल सिंह सभी चार लाभुकों को 2022 के मार्च महीना में चालीस- चालीस हाजार रुपये खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त के रूप में दी गयी थी।
इसके बावजूद भी आवास बनाने में आनाकानी कर रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि इन चार लाभुको को अंतिम चेतावनी दी गई है। अगर एक सप्ताह के अंदर आवास र्निमाण नहीं करते है तो चारों लाभुकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।