किशनगंज /पोठिया/इरफान
पोठिया थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 15 के पनासी गाँव के ख़लीलुद्दीन रहमान के घर अचानक आग लग गयी।जिसमे कच्चा घर,घर के बगल में रखा पुआल का ढ़ेर समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया।आग लगने के कारणों का अब तक पता नही चल पाया है।वहीं जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया की सोमवार शाम अचानक घर मे आग लग गयी,जब तक हो हल्ला सुनकर लोग पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
लोगों ने बताया कि घर के बगल में रखी पुआल में भी आग लग जाने के कारण आग की लपटें ओर तेज हो गयी,जिस कारण घर मे सारा सामान जलकर राख हो गया।वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही पोठिया थाने से अग्निशमन वाहन बीरेंद्र कुमार लेकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय युवाओं व अग्निशमन दल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
लोगों ने बताया कि समय रहते अगर पोठिया थाना से अग्निशमन वाहन नही आता और गाँव के युवाओ द्वारा प्रयास नहीं किया जाता तो,इस आग की आगोश में पूरा गांव समा जाता।पीड़ित ने बताया कि आग लगने का सही पता नहीं चल सका है।इस घटना में करीब 50 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है।