टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोरहा मियां टोला मंगलवार को 7:40 बजे तक बंद पाया गया।टेढ़ागाछ में विद्यालय समय से नहीं खुलता है यह कोई नई बात नहीं है।
स्कूली बच्चे समय से आकर स्कूल परिसर में शिक्षकों का आने का इंतजार करते रहते हैं।इसके बाबजूद भी शिक्षकों की लेट लतीफ होना नहीं बंद हो रहा है।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विद्यालय परिसर में मक्का सुखाया जा रहा था।मौके पर ग्रामीणों ने बताया शिक्षक आते होंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि रोज का यही समय है।सात बजे के बाद ही शिक्षक विद्यालय आते हैं।शिक्षकों के लेट लतीफ होना यहाँ के लिए आम बात है।
इसके बाबजूद किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।ऐसे में ग्रामीण इलाके में शिक्षा की दशा पर सवाल लाजमी है।स्थानीय अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से सुधि लेने की मांग की है।