किशनगंज रेलवे स्टेशन से बरामद शव की हुई पहचान ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

असम के गौपुर निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान

किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बरामद अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है। मृतक के परिजनों ने शव की पहचान मृतक असम गौपुर निवासी बाबुल बरुआ के रूप में की। लेकिन परिजनों द्वारा बाबुल की हत्या करने का आरोप लगाने के बाद मामले ने गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है।

हालांकि रेल पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। बताते चलें कि गत 14 मई को प्लेटफार्म नंबर एक स्थित भोजनालय के समीप एक शव बरामद किया गया था। ट्रेन के चपेट में आने से उसका सर धड़ से अलग हो गया था। रेल पुलिस ने शव को अज्ञात मान कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख दिया गया था। रेल पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से सम्पर्क कर रही थी।

लेकिन इस बीच असम के गौपुर पुलिस के द्वारा मृतक युवक बाबुल बरुआ के गुमसुदगी की सूचना किशनगंज रेल पुलिस को दी गई। सूचना के बाद असम पुलिस को शव की तस्वीर भेजी गई। मृतक के परिजनों के द्वारा शव की पहचान बाबुल बरुआ के रूप में की गई। मंगलवार को असम के गौपुर पुलिस के साथ परिजन बाबुल का शव लेने किशनगंज रेल थाना पहुंचे।

मृतक युवक के चाचा प्रताप बरुआ ने बताया कि बाबुल एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन से मुंबई से गुवाहाटी जाने के लिए चढ़ा था। वहीं मृतक के ससुर नगेन ने बताया कि सफर के दौरान बाबुल को सहयात्रियों के द्वारा परेशान किया जा रहा था। उसने पत्नी को फोन कर अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी।

जबकि रेल थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि अब तक कि जांच में युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। उन्होंने हत्या की आशंका को सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज रेलवे स्टेशन से बरामद शव की हुई पहचान ,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

error: Content is protected !!