किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रदीप शर्मा
एसएसबी 19 वी बटालियन के जवानों ने तस्करी का कफ सिरप जब्त करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की एक दिन पूर्व ही ठाकुरगंज में भारत – नेपाल दोनों देशो के उच्च अधिकारियों की बैठक सीमा पर हो रहे नशीले प्रदार्थ, मानव तस्करी, आतंकवादी गतिविधि पर नियंत्रण के लिए हुई थी।बैठक की समाप्ति के पश्चात ही जवानों ने सीमा पर चौकसी को तेज कर दिया जिसमे 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज की “डी” समवाय नावडुबा के जवानों द्वारा अवैध रूप से जीवन रक्षक दवाईयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा गया ।
एसएसबी द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया कि श्री मधुकर अमिताभ,कमान्डेंट 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देश पर विशेष गश्त के दौरान अवैध रूप से जीवन रक्षक दवाईयों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमास्तंभ संख्या 110/4 से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी (भारत की ओर) बस पड़ाव ठाकुरगंज के पास रखे सामानों की जांच की गई तो लावारिस अवस्था में 45 पीस कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया ।तत्पश्चात दवाई को जब्त कर लिया गया। वही आवश्यक कागजी कार्यवाही के बाद पुलिस स्टेशन ठाकुरगंज को सिरप सुपुर्द कर दिया गया है |