किशनगंज :जिला चैंपियन खिलाड़ियों को मिल रही बधाइयां

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विगत रविवार को जिला शतरंज संघ द्वारा अपनी 23 वीं नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता संपन्न करवाया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में शामिल हुए लगभग 1000 खिलाड़ियों को कुल 34 विभागों में बांटकर सारे विजेताओं को इस दिन पुरस्कृत किया गया। इन विभागों के चैंपियनों को विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोगों से बधाइयां मिलने की सिलसिला जारी है।

उन्होंने बताया की वर्ग प्ले, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, 1,2,3 से लेकर कॉलेज,मदर्स, वेटरन, गर्ल्स ओपन एवं ओपन विभागों क्रमशः अंश जैन, अरीबा, अलातमस इश्तियाक, सुजान कश्यप ,दर्श जैन ,अर्पिता वर्मा, सार्थक आनंद, मायरा रंजन, अथर्व राज, पीहू रीवा अग्रवाल, विवान वैद्य, लिसा साह, हार्दिक प्रकाश ,धान्वी कर्मकार, सुरोनोय दास ,दिव्यांशा रंजन, संयम अग्रवाल ,रूपिका जैन, ऋत्विक मजूमदार ,रिया गुप्ता ,रूशील झा, आन्वी जैन, आयुष कुमार, सानिया परवीन ,प्रतीक साहा, प्रियानी कुमारी, अनुज कुमार सिंह ,तरासा कुमारी, रोहन कुमार, संपूर्णा दास, श्रीमती वर्षा दफ्तरी, मोहम्मद तारिक अनवर, श्रेया दास एवं पुन: रोहन कुमार अपने कॉलेज विभाग के साथ-साथ ओपन विभाग में भी चैंपियन बने हैं।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :जिला चैंपियन खिलाड़ियों को मिल रही बधाइयां

error: Content is protected !!