टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में उपचुनाव को लेकर 4 पदों के लिए अंतिम दिन मंगलवार तक 4 प्रत्याशियों ने हीं नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाटगाँव पचायत के वार्ड 01 में पंच पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा। वही हाटगाव पंचायत के वार्ड 08 में पंच पद लिए एक प्रत्याशी नामांकन पर्चा भरा है।झुनकी मुसहरा पंचायत के वार्ड 09 में भी एक प्रत्याशी पर्चा दाखिल किया।वही मटियारी पंचायत के वार्ड 04 में वार्ड सदस्य के लिए भी एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा है।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के हाटगांव पंचायत में वार्ड 01 एवं 08 में पंच पद के लिए उपचुनाव हो रहा है।वही झुनकी मुसहरा पंचायत के वार्ड 09 में ग्राम कचहरी पंच का चुनाव और मटियारी पंचायत में वार्ड 04 में वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है। आगामी 10 माई को नामनिर्देशन की समीक्षा की जाएगी एवं 15 को नाम निर्देशन पत्र वापसी करने का कार्य किया जाएगा और 25 मई को मतदान एवं 27 मई को मतों की गणना की जाएगी।
नामांकन पर्चा भरने की अंतिम तिथि व अंतिम दिन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गन्नौर पासवान, सहकारिकता अधिकारी आदर्श कुमार एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, लिपिक संतोष कुमार मौजूद थे।