मजार रोड स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा मे निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन..
बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी
आमजनो की सेवा मे लीन होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन के लिए जाना जाने वाला ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बहादुरगंज मे आज निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित की गई. शिविर के दौरान लगभग 30 महिलाओ एवं पुरुषों का निशुल्क जाँच कर उनके बीच दवा वितरण किया गया.
मौके पर मौजूद ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मे कार्यरत चिकित्सक डॉ दूरकेश झा ने बताया की ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्ववीद्यालय का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र मे शांति एवं भाई चारगी का संदेश देना है ताकि आमजन शांतिपूर्ण माहौल मे जीवनयापन व्यतीत करते हुए मोक्ष को प्राप्त कर सके. इसी क्रम मे आज निशुल्क स्वास्थ्य जाँच केंद्र का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विश्वविद्यालय शाखा के संचालिका लोचन दीदी, राजेश बसाक, रामु बसाक,मुखिया श्यामल कुमार, आलोक बसाक, मोतीलाल बसाक, नारायण बसाक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.