किशनगंज :अग्नि पीड़ित परिवारों को अंचलाधिकारी ने सौंपा अनुग्रह अनुदान का चेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वर्ड नंबर 04 स्थित खुरखुरिया गांव में विगत 04 अप्रैल को आगलगी की घटना में रंभा देवी का घर जला था।जिसमें तीन मवेशी आग में झुलस गई थी।जिसमें एक गाय की मौत आग में जलने से हो गयी थी।आगलगी की घटना के बाद अग्निपीड़िता ने टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी से मुआवजा की मांग करते हुए उनसे मदद की गुहार लगाई थी।

ज्ञात हो कि अग्निपीड़ित परिवार को अंचल कार्यालय में शनिवार को सीओ अजय चौधरी के द्वारा सरकारी सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई। सीओ श्री चौधरी ने बताया कि विगत दिनों रंभा देवी का घर आगलगी में जली थी।जिसमें मवेशी भी नुकसान हुआ था।अग्निपीड़ित रंभा देवी को 9 हजार आठ सौ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया है।सीओ अजय चौधरी ने बताया इसके अलावे डाकपोखर पंचायत के दो अग्निपीड़ितों में मरान टुड्डू और संजलि टुड्डू को भी अनुग्रह राशि का चेक दिया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :अग्नि पीड़ित परिवारों को अंचलाधिकारी ने सौंपा अनुग्रह अनुदान का चेक

error: Content is protected !!