किशनगंज :नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन, 113 लोगो का हुआ चयन 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्बान दास 

शुक्रवार को टाऊन हॉल में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा “ संकल्प “ योजना अंतर्गत एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया।

 जिसमें स्वास्थ सेवा,  ऑटोमोबाइल, रिटेल/सेल्स सेक्टर में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित लाभार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया I 

उक्त रोजगार मेला में नियोक्ताओं   द्वारा 350 रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए जिसमें 254 लाभार्थिओं ने भाग लिया, 113 लोगो का चयन किया गया एवम 63 लोगों को उसी वक्त ऑफर लेटर बांटा गया। आयोजित रोजगार मेला में मुख्य अतिथि श्रम अधीक्षक वीरेंद्र कुमार महतो, बिहार कौशल विकास मिशन के प्रतिनिधि- समीर श्रीवास्तव , डॉ मनीष चंद्रा, सुधीर पाणिग्रही, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार , जिला कौशल प्रबंधक छोटू शाह एवम एल  मशरूफ अनवर (YP)  उपस्थित थे। इस आयोजन में जिला नियोजन  कार्यालय के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया | कार्यक्रम में KYP सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन, 113 लोगो का हुआ चयन 

error: Content is protected !!