आनंद मोहन की सहरसा जेल से हुई रिहाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्व डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में हुआ था सजा

पूर्व सांसद आनंद मोहन की आज अहले सुबह सहरसा जेल से रिहाई हो गई ।मालूम हो की बीते कई दिनों से उनकी रिहाई को लेकर बिहार की राजनीति पूरी तरह गर्म है।बावजूद इसके आनंद मोहन को अहले सुबह ही रिहा कर दिया गया। सूत्रों की माने तो समर्थक पहले बड़ा जुलूस निकालने वाले थे।

लेकिन जिस तरह से विपक्ष के साथ साथ महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के द्वारा भी रिहाई को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा था उसके बाद गुपचुप तरीके से उन्हें रिहा कर दिया गया।उनकी रिहाई के बाद समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया। गौरतलब हो की जेल मैनुअल में बदलाव के बाद आनंद मोहन को रिहा किया गया है।आनंद मोहन जी कृष्णैया के हत्या मामले में करीब 15 साल जेल में रहे हैं।

आनंद मोहन की सहरसा जेल से हुई रिहाई

error: Content is protected !!