किशनगंज :खनियाँबाद में शोभा की वस्तु बनी जल मीनार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत खनियाँबाद पंचायत में स्थित वार्ड नंबर 08 में विगत कई दिनों से जल मीनार खराब है।जिसके कारण गाँव के लोगों को इन दिनों शुद्ध पेजल नहीं मिल रहा है।ज्ञात ही कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर नल जल टॉय टॉय फीस है।

इस योजना के तहत क्षेत्र के हर वार्ड में लगे जल मीनार मात्र शोभा की वस्तु बनी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया खनियाँबाद पंचायत के वार्ड नंबर 08 में विगत एक सप्ताह से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है।

इस बाबत पम्प चालक से संपर्क की गई तो उन्होंने बताया पम्प खराब है।इसकी सूचना विभाग को दी गयी है,लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुआ है।स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से सुधि लेते हुए पम्प चालू कराने की मांग की है।

किशनगंज :खनियाँबाद में शोभा की वस्तु बनी जल मीनार

error: Content is protected !!