किशनगंज:कोचाधामन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कार जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन थाना क्षेत्र के बलिया चरघरिया चेकपोस्ट पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक कार से अंग्रेजी शराब एवं बीयर बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कार संख्या बीआर 11ए एक्स 7462 से करीब 61 लीटर अंग्रेजी शराब एवं पांच लीटर बीयर बरामद किया है।

इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर सद्दाम अली(27)ग्राम बांकी थाना रुपौली जिला पूर्णियां को बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान सहायक अवर निरीक्षक दिनेश कुमार बीएमपी के सिपाही गंगाधर कुमार, सिपाही लाल कुमार चौकीदार शेरम लाल , गंगा राय,किशन लाल इत्यादि शामिल थे।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:कोचाधामन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, कार जब्त

error: Content is protected !!