एसएसबी 12वी बटालियन के द्वारा मानव तस्करी को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

गुरुवार को 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज में गैर सरकारी संस्था (NGO) कासा (Church’s Auxiliary for Social Action) एवं राहत फाउंडेशन द्वारा अनैतिक मानव तस्करी के खिलाफ अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री काईखों अथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी द्वारा कासा के प्रमुख श्री अलक्षेन्द्र प्रताप सिंह एवं राहत फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमती फरजाना बेगम एवं उनके सहयोगियों का स्वागत अभिवादन किया गया।


कार्यशाला के दौरान श्री अलक्षेन्द्र प्रताप सिंह और श्रीमती फरजाना बेगम ने किशनगंज के सीमावर्ती क्षेत्र से मानव तस्करी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र से युवक एवं युवतियों को पैसे का प्रलोभन या नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर एक जिले से दूसरे जिले में ले जाकर बेच दिया जाता है कई लोग एक देश से बिक कर दूसरे देशों में पहुंच जाते हैं जहां पर उनसे जबरन वेश्यावृत्ति सेक्स टूरिज्म और पोर्नोग्राफी तथा बंधुआ मजदूर के रूप में काम लिया जाता है।

राहत फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमती फरजाना बेगम ने इस अनैतिक मानव तस्करी के विरुद्ध अभियान में सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क बनाने की अपील की ।
कार्यशाला के अंत में श्री मुन्ना सिंह कमांडेंट 12 वीं वाहिनी द्वारा उपरोक्त दोनों संस्थाओं के प्रमुख एवं उनके सहयोगियों को पुष्प गमला एवं गमछा भेंट कर सम्मानित किया।


इस कार्यशाला में काईखों अथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, श्री फिलेम बसंता सिंह, उप कमांडेंट, श्री सनिहे सलिउ,उप कमांडेंट, श्री सतपाल सिंह सहायक कमांडेंट, श्री पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट संचार, श्रीमती फरजाना बेगम,अलक्षेन्द्र प्रताप सिंह, आकाश कुमार, एहसान दानिश, हरिनारायण, फुलमनी सोरेन, निहाल अख्तर, मुर्शीद आलम, मनित किशोर के साथ वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी एवं बल कर्मी उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

एसएसबी 12वी बटालियन के द्वारा मानव तस्करी को लेकर कार्यशाला का किया गया आयोजन

error: Content is protected !!