प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली कैंट से अजमेर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया ।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा और ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी।पीएम मोदी ने कहा कि बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा।पीएम मोदी ने कहा की आजादी के बाद रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा। राजनीतिक स्वार्थ को देख कर ही तय किया जाता था कि कौन रेल मंत्री बनेगा, राजनीतिक स्वार्थ ने ही ऐसी-ऐसी ट्रेनों की घोषणा करवाई जो कभी चली ही नहीं।
उन्होंने कहा की हालत यह थी कि गरीब की जमीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया। उन्होंने कहा की रेलवे की सुरक्षा… स्वच्छता सबकुछ को नजरअंदाज कर दिया गया था। इन सारी व्यवस्थाओं में बदलाव वर्ष 2014 के बाद आना शुरू हुआ।