बिहार विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों द्वारा रामनवमी पर हुए हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया है । मालूम हो कि आज बजट सत्र के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने हिंसा को लेकर सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा की राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है ।
हिंसा को लेकर उन्होंने सरकार पर खास तबके को लेकर टारगेट किया जा रहा है ।उसके बाद भाजपा के सदस्यों द्वारा सदन में पोस्टर लहराया गया ।वही हंगामे को देखते हुए भाजपा के सदस्यों को मार्शल आउट किया गया ।जिसके बाद सदन से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की तुष्टिकरण की नीति के कारण सरकार एक तबके को बचा रही है ।
उन्होंने एक बड़े अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार में ऊंचे ओहदे पर बैठे अधिकारी दंगाइयों को बचाया जा रहा है ।उन्होंने हिंसा की एनआईए जांच करवाने की मांग करतें हुए हिंसा में पीएफआई की संलिप्तता की बात कही है ।देखने वाली बात होगी की सरकार अब क्या कदम उठाती है ।