सिक्किम के सोंग्मो इलाके में हिमस्खलन से 7 पर्यटकों की मौत,कई घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

घायलों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती।राहत और बचाव कार्य में जुटी बीआरओ और एनडीआरएफ की टीम 

सिक्किम के सोंगमो इलाके में हुए हिमस्खलन में 7 पर्यटकों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।मृतकों में पुरुष , महिला और एक बच्चा शामिल है ।मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है । प्रशासन की टीम अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायलों को गंगटोक  के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । वाइस ऑफ सिक्किम ने अपने खबर में लिखा है की जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर 14वें पड़ाव पर दोपहर में सैलानी बर्फबारी का मजा ले रहे थे तभी करीब 12.20 बजे हुए हिमस्खलन में 25 से 30 पर्यटक फस गए ।जिसमे 6 पर्यटक गहरे खाई में गिर गए ।


वही एक बस के खाई में गिरने की भी खबर है।हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।हिमस्खलन की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और बीआरओ की टीम के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया गया ।जिसमे करीब 350 लोग और 80 वाहन, जो नाथू ला से सड़क अवरुद्ध होने के कारण सड़क पर फंसे हुए थे, वापस लाए गए।

[the_ad id="71031"]

सिक्किम के सोंग्मो इलाके में हिमस्खलन से 7 पर्यटकों की मौत,कई घायल

error: Content is protected !!