किशनगंज डीएम की अध्यक्षता में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” अभियान के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

डीपीओ/आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि जिला, अनुमंडल प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने हेतु निम्न कार्य योजना/ गतिविधियां बनाई गई है ।

पंचायत स्तर के सभी विद्यालयों में मीना मंच, बाल संवाद के सभी सदस्यों, ssa के सभी सदस्यों ,पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर बालिकाओं के लिए शिक्षा, पोषण, जेंडर विभेदीकरण, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, सेनेटरी पैड का उपयोग ,दहेज प्रथा निषेध आदि से संबंधित घर-घर जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे ।

रंगोली, पेंटिंग, वाद विवाद , प्रतियोगिता/ समूह परिचर्चा कार्यक्रम चलाकर बच्चियों को जागरूक किया जाएगा ।

प्रखंड स्तर पर बालिकाओं को स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सकीय जांच की जाएगी।स्कूल हेल्थ एंबेसडर के रूप में पदाधिकारियों को चिन्हित कर अभियान में तेजी लाना,बेटियो को एक्सपोजर विजिट के तहत पुलिस थाना,महिला थाना भ्रमण करवाना,विभिन्न खेलकूद एक्टिविटी करवाना आगामी कार्ययोजना में रखा जाएगा।तदनुसार कार्यक्रम करवाने पर सहमति बनी।
मिशन शक्ति अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक में पावर प्वाइंट प्रस्तुति द्वारा डीपीओ/आईसीडीएस ने बतलाया कि भारत सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2022 से महिलाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण तथा लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए बेहतर उद्देश्य के साथ मिशन शक्ति योजना की शुरुआत की गई। उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति के तहत संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का क्रियान्वयन पूर्व से राज्य के सभी ज़िलों में किया जा रहा है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से सभी जिला को अच्छादित किया गया है। नई योजना “Hub for empowerment of women” सभी ज़िलों में संचालित की जानी है।
मिशन सकती योजना के विभिन्न घटकों का जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की गई। जिला स्तरीय समिति की बैठक वर्ष में कम से कम 3 बार आयोजित की जाएगी जिसमें मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।


डीएम श्री शास्त्री ने बालिकाओं को शिक्षित करने हेतु अन्य विभागों के दायित्व पर चर्चा करते हुए दिशा- निर्देश दिए, निगम स्तर से प्राप्त कैलेंडर अनुसार अप्रैल 2023 से जून 2023 तक एक कार्ययोजना अनुसार विभिन्न विभागों के योजना के अनुसार एक्टिविटी करानी है, डीएम द्वारा संबंधित विभागों को कैलेंडर अनुसार कार्ययोजना बनाकर योजनाओं को सफल बनाने हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रभारी सिविल सर्जन,जिला शिक्षा पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी ,परियोजना प्रबंधक महिला हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला समन्वय पोषण, डीपीओ /आईसीडीएस ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,कार्यपालक पदाधिकारी सभी नगर निकाय आदि उपस्थित थें। उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।

किशनगंज डीएम की अध्यक्षता में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित

error: Content is protected !!