किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब की खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
शहर के डेमार्केट छेदी बगान में की गई कार्रवाई के दौरान बिना नंबर की स्कूटी से 24.810 लीटर शराब बरामद होते ही लाइन खानकाह निवासी मो.राजा, लाइन तीन खुटिया निवासी मो.लाल और छेदी बगान निवासी गंगा प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post Views: 171