तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की कारवाई दुर्भावना से प्रेरित -ललन सिंह 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जमीन के बदले नौकरी मामले में आज सीबीआई के द्वारा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सीबीआई के द्वारा घंटो तक पूछताछ की गई ।जिसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कारवाई को दुर्भावना से प्रेरित बताया है ।

उन्होंने कहा की  तेजस्वी प्रसाद यादव  के विरूद्ध सीबीआई की कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है, 2008 के बाद सीबीआई ने दो बार ज़मीन के बदले नौकरी मामले की जांच की…..कुछ नहीं मिला तो जांच बंद कर दी गयी। फिर 2014 में बीजेपी की सरकार बनी और 2022 तक अर्थात् 8 वर्ष तक भी कुछ नहीं मिला ।

उन्होंने कहा की जैसे ही 9 अगस्त 2022 को  नीतीश कुमार  महागठबंधन में शामिल हुए,  दिव्य ज्ञान से सीबीआई को प्रमाण मिलने लग गया और बदले की भावना से बौखलाहट में दवाब बनाने के लिए कार्रवाई होने लगी। वही उन्होंने कहा की देश में 

 अघोषित आपातकाल है, सभी संवैधानिक संस्थाएं नियंत्रण में है….कुछ भी  किया जा सकता है।श्री सिंह ने कहा की  देश देख रहा है – 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा।

तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की कारवाई दुर्भावना से प्रेरित -ललन सिंह 

error: Content is protected !!