किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग -माफी मांगे अख्तरुल ईमान
किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े सदस्यों ने एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान से माफी मांगने मांग की है ।दरअसल अमौर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक अख्तरुल ईमान ने सिख समुदाय को लेकर विवादास्पद बयान दिया था जिसके बाद सिख समुदाय के लोगो में आक्रोश व्याप्त है।रविवार को किशनगंज स्थित गुरुद्वारा में सिख समुदाय से जुड़े दर्जनों लोग जुटे और विधायक के बयान के खिलाफ अपना आक्रोश जताया है ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ज्ञानी जी ने कहा की अख्तरुल ईमान ने जो बयान दिया है वो निंदनीय है और उन्हें गुरुद्वारा में पहुंच कर माफी मांगनी चाहिए वही मीडिया प्रभारी गगनदीप सिंह ने कहा की तीन बार विधायक रह चुके अख्तरुल ईमान ने जिस तरह का बयान दिया है उससे हमारी भावनाएं आहत हुई है ।उन्होंने कहा की विधायक अगर माफी नहीं मांगते तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही अन्य सदस्यों ने कहा की सिख समुदाय के लोगो की संख्या बिहार में कम है इसका मतलब यह नहीं है की कोई भी कुछ अनर्गल बयान बाजी करे ।
गौरतलब हो कि प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने अमोर में जनसभा को संबोधित करते हुए सिख समुदाय पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि पहले सिख समुदाय के लोग सीमांचल आते थे और हमारे बाप दादाओं के पैरो की धूल साफ किया करते थे लेकिन आज हमारे यहां के नौजवान पंजाब जा कर मजदूरी करते है।इस मौके पर सरदार बलदेव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।