पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

टाउन थाना पुलिस ने बीस बोतल बंगाल निर्मित शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।मालूम हो की एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव द्वारा की गई कारवाई में बंगाल निर्मित 20 बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान अस्पताल रोड निवासी रवि कुमार मेहतर के रुप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मालद्वार से शराब लाने के दौरान कलटैक्स चौक रोड पर वो एएलटीएफ प्रभारी के हत्थे चढ़ गया। धंधेबाज ने पुलिस की नजर से बचने के लिए सीमेंट के बोरे में और कमर में शराब को छुपा कर रखा था ।लेकिन मॉर्निंग वॉक पर निकलें संजय यादव की पैनी नजर से नहीं बच पाया ।तेज तर्रार एएसआई संजय यादव ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया ।


संजय यादव ने बताया की गिरफ्तार धंधेबाज ने खुद भी शराब का सेवन कर रखा था साथ ही उन्होंने बताया की इससे पूर्व भी उक्त धाधेबाज शराब मामले में गिरफ्तार हो चुका है ।वही गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।बता दे की जबसे एएसआई संजय यादव ने एलीटीएफ का प्रभार संभाला है उसके बाद से शराब धंधेबाजों और पियाकड़ो में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!