सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में की गई कार्यवाही
टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
प्रखंड अनतर्गत विद्युत (बिजली) विभाग द्वारा राजस्व वसूली को लेकर एक्सन मोड में कार्यवाही किया जा रहा है और विभाग के आला अधिकारी अपनी देख-रेख में मार्च माह को लेकर खुद से कार्यभार सम्भालते देखे गए।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता स्वयं बकायेदारों के यहां पहुंचे और कारवाई की गई। कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार सिंह ने बताया की एक हजार से अधिक राशि जिन उपभोक्ताओं की है उनसे सहायक विद्युत अभियंता के नेतृत्व में 2.50 लाख से ज्यादा की वसुली की गई एवं 50 से ज्यादा उपभोक्ताओं का विद्युत सम्बन्ध विच्छेदित कर दिया गया।
अभियान में सहायक विद्युत अभियंता परमित रंजन, कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार सिंह , संतोष कुमार, नेहाल अखतर, अखिलेश कुमार मंडल,सहित मानव बल मौजूद रहे ।
Post Views: 178