किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस सप्ताह के मौके पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस पटना के मिथलेश स्टेडियम में आयोजित रैतिक परेड का लाइव प्रसारण रविवार को सदर थाना, महिला थाना सहित जिले के अन्य थानों में किया गया।पटना में आयोजित कार्यक्रम में
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य भर में एक साथ किये गए महिला हेल्प डेस्क के उदघाटन व रैतिक परेड का लाइव प्रसारण पुलिस पदाधिकारियों , स्कूली बच्चों ने एक साथ देखा।
सदर थाना में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में लाइव प्रसारण को देखा गया।वही सदर थाना में मौजूद स्कूली बच्चियों ने कहा कि हम सभी ने लाइव प्रसारण को देखा और यह जाना कि सरकार महिलाओं के लिए क्या क्या कर रही है।बच्चियों ने कहा कि लाइव प्रसारण के माध्यम से हमने यह भी देखा कि हमारे मुख्यमंत्री ने किशनगंज सहित बिहार के हर थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की है।
जो एक अच्छी पहल है।इस अवसर पर अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, राहुल कुमार, शहनवाज खान, पूनम कुमारी, मासूम कुमारी, सुमेश कुमार, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा , प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पांजलि कुमारी आदि मौजूद थीं। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर सदर थाना सहित जिले के सभी थानों लाइव प्रसारण को देखा गया।