महारैली की सफलता को लेकर जेडीयू की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज सर्किट हाउस में आगामी 25 फ़रवरी 2023 को पूर्णियां रंगभूमि मैदान में महागठबंधन महारैली की सफ़लता के लिए जदयू पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में पूर्व मंत्री सह जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, जदयू राष्ट्रीय सचिव श्री संजय निराला, जदयू प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास आदि शामिल रहे।

बैठक में अधिक से अधिक संख्या में सभी जाति एवं धर्म के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया गया।महारैली की सफ़लता को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज जिले के दौरे पर हैं। राष्ट्रीय सचिव श्री वर्मा जी रैली तक किशनगंज में ही रहेंगे। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि रैली में जिले के सभी पंचायतों से अधिक अधिक संख्या में लोग शामिल होंगे।

[the_ad id="71031"]

महारैली की सफलता को लेकर जेडीयू की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!