किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एनामुल हक मेग्नू के निर्देशानुसार टेढ़ागाछ थाना द्वारा जनसंवाद मोटरसाइकिल रैली निकाली गई । जिसके तहत सोमवार को टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा भोरहा पंचायत एवं हाटगांव पंचायत के विभिन्न इलाकों मे लोगों से विभिन्न समस्याओं को सुनकर लीखा गया। मोटरसाइकिल रैली को टेढ़ागाछ थाना के थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
जन संवाद के दौरान बिजली की समस्या ,जमीन विवाद, नल जल समस्या, राशन कार्ड की समस्या आदि से लोगों ने पुलिस को अवगत कराया । लोगों ने पुलिस के द्वारा इस प्रकार के पहल की खूब तारीफें की। थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सात दिनो तक रैली निकाली जाएगी। आज जनसंवाद रैली के दौरान विभिन्न समस्याओं की सूची बनाई गई है।