दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे युवक
कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई ।घटना कुरसेला थानाक्षेत्र के एनएच 31 कटारिया चौक के समीप की है ।जहा भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें स्कार्पियो सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार तीन लोग बेगूसराय से दार्जिलिंग की ओर जा रहे थे कि एनएच 31 कटरिया चौक के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया ।
जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तथा स्कार्पियो सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं कुर्सेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को स्कॉर्पियो से बाहर निकालकर थाना लाई है। मृतक बेगूसराय के रहने वाले थे ।मृतकों की पहचान सौरव कुमार ,रजनीश कुमार और अभिनव कुमार के रूप में हुई है सभी की उम्र 28 से 30 साल बताई जा रही है।
मृतक के एक परिजन ने बताया की नई गाड़ी खरीदने के बाद तीनो लोग देर रात बेगूसराय से दार्जिलिंग के लिए रवाना हुए थे ।सभी लोग दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे ।
हादसे की जानकारी पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंच चुके है ।पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है ।