कटिहार /रितेश रंजन
कटिहार में अवैध संबध में युवक ने विवाहिता की गला रेत कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बारसोई प्रखंड के लगुवा पंचायत स्थित लगुवा ग्राम का है । जहा अहले सुबह अवैध संबंध में युवक अंकित यादव ने एक विवाहिता ब्यूटी प्रमाणिक उम्र 25 वर्ष को धारदार हथियार से गला रेत दिया। ब्यूटी के ऊपर कई हमले किए गए ।
युवक उसे जख्मी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया। फिलहाल ब्यूटी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।ब्यूटी प्रमाणिक लगुवा ग्राम निवासी तापस प्रमाणिक की पुत्री बतायी जा रही है।
ब्यूटी की शादी छह साल पहले हुई थी और उसे एक बेटा भी है ।लेकिन वो बीते कुछ दिनों से मायके में रह रही थी ।बताया जाता है की युवक अंकित यादव से ब्यूटी की दिल्ली में जान पहचान हुई थी और वो दिल्ली का ही रहने वाला है ।घटना के बाद सिरफिरा आशिक फरार हो चुका है ।इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।वही पुलिस पुरे मामले के जांच में जुटी हुई है ।