फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज के जीरा देवी सीतल साह महिला महाविद्यालय में लगभग 36 लाखों रुपए की लागत से बनने वाले भवन का फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने एक समारोह में भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला कॉलेज में छात्राओं के पठन-पाठन के लिए कमरे की कमी को देखते हुए भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा यह अररिया जिला का एक मात्र महिला कालेज है। इस कॉलेज को सरकारी मान्यता दिलाने को लेकर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा की विधान सभा में मान्यता दिलवाने को लेकर उनके द्वारा आवाज उठाया जाएगा।
इस मौके पर महिला महाविद्यालय में भूमि देने वाले भूस्वामी के परिजन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। इस भवन के बन जाने से विद्यालय में छात्राओं को पठन-पाठन में काफी सुलियत होगी।