किशनगंज /राजकुमार
एनएफ रेलवे के किशनगंज- एनजेपी मुख्य रेलखंड पर धुलाबाड़ी हॉल्ट रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। दरअसल, शुक्रवार की प्रातः स्थानीय लोगों की नज़र एक (45) वर्षीय व्यक्ति के शव पर पड़ी। खून से सनी व्यक्ति का शव रेल ट्रैक के नीचे से पुलिस ने बरामद किया है।
शव मिलने की खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गयी। कई गांवों से सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुँचे लेकिन शव की शिनाख़्त नही हो सकी। शव मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीण द्वारा पोठिया थाना को दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुँचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष द्वारा शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वही शव की शिनाख़्त के लिए पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।
Post Views: 141