किशनगंज / अनिर्बान दास
संगठन के विस्तार को लेकर हर एक जिला में प्रभारी नियुक्त किया गया है।संगठन विस्तार को लेकर किशनगंज आये हैं।जिले में संगठन के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई है।यह बातें शुक्रवार को हलीम चौक के पास लोजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान लोजपा के किशनगंज प्रभारी विभूति भूषण पासवान ने कही।उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष अपने स्तर से संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रयासरत है।
प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ रवि शंकर पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प को जन जन तक पहुचाना है।मार्च में किशनगंज, अररिया सहित अन्य जिलों में चिराग पासवान का दौरा होगा।राज्य सरकार की नई शिक्षा नीति बेहतर नहीं है।चिराग पासवान सीएम बनेंगे तो सीमांचल व मिथिलांचल का विकास पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि समाधान यात्रा से समाधान नहीं दिख रहा है।जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान ने कहा कि प्रत्येक जिले में कमिटी गठित करने का अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में किशनगंज जिले में भी अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता किशनगंज पहुंचे हैं।इस दौरान मौके पर लोजपा जिला उपाध्यक्ष तबरेज आलम, विस्तार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, दीपक कुमार व शमीम अख्तर को जिला सचिव, तबरेज आलम, शोहन दास, मोजफ्फर आलम, अब्दुल वसीर, शब्बीर आलम, सुनील साह, मुन्ना मुश्ताक, मनिरुल, अनिल सिंह, रफीक आलम, शंकर पल, संजय, अशोक पासवान व संतोष कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।