जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को सौंपा मांग पत्र , बांध निर्माण से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल से उनके कार्यालय में भेंट कर जल संसाधन विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा। किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी -पाटकोई कला पंचायत के बीच कद्दूबारी में 2017 के बाढ़ में कच्चा बांध बह जाने के कारण हर साल कोचाधामन प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में अवस्थित पंचायतों को महानन्दा नदी के उफान से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

महानंदा पुल के पश्चिमी तटबंध से पाटकोई पंचायत के कद्दबारी तक महानन्दा नदी के किनारे तटबंध निर्माण कराने पर उक्त समस्या से निदान मिल सकता है। इसके साथ ही कोचाधामन प्रखंड के असुरा पश्चिम से नया टोला लायतोर भाया धरर कनकई नदी पर तटबंध नहीं होने के कारण कोचाधामन प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के पंचायतों को हर साल कनकई नदी से भारी तबाही का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्याओं से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को भी 04 फरवरी के समाधान यात्रा के दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अवगत कराया था।

 सचिव ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इसके साथ ही एएमयू किशनगंज सेंटर की जमीन पर निर्माणाधीन बांध का कार्य और एएमयू किशनगंज सेंटर के निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु विभागीय स्तर पर एनएमसीजी नई दिल्ली से पहल करने का आग्रह किया है।इस संबंध में श्री संजय अग्रवाल  ने बताया कि जल संसाधन विभाग, बिहार द्वारा एनएमसीजी के सारे आपत्तियों का ज़वाब उपलब्ध कराया गया है।

साथ ही कोसी -मेची लिंक परियोजना के संबंध में बताया गया कि ये केन्द्र सरकार के स्तर पर लंबित है। श्री आलम ने बताया कि महानन्दा बेसीन फेज -2 के तेहत महानन्दा,नागर एंव रतवा नदी के दोनों किनारों पर 199.95 किमी तटबंध निर्माण का टेंडर हो चुका है और भू अर्जन की कारवाई चल रही है। तटबंध के एलाइनमेंट के अन्दर बहुत सारे गांवों, बसावटों के पड़ने पर उन गांवों, बसावटों का बाढ़ के समय जलमग्न होने का खतरा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी संसय और विरोध है। इसलिए इन गांवों, बसावटों को तटबंध के एलाइनमेंट से बाहर किया जाना चाहिए।

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जल संसाधन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को सौंपा मांग पत्र , बांध निर्माण से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग 

error: Content is protected !!