गंभीर रूप से बीमार मरीजों को भेजा गया सदर अस्पताल.
लगभग 150 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार ।गांव में मचा हड़कंप
रिपोर्ट/रितेश रंजन
कटिहार जिले में श्राद्ध का भोज खाने के बाद सैकडो लोग बीमार हो गए। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया ।दरअसल पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के विसरिया गांव का है जहा राम प्रसाद सिंह के यहां श्राद के दौरान भोज का आयोजन किया गया था।वही भोज खाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, भोज खाने के बाद अहले सुबह सभी लोगों की हालत काफी खराब हो गई ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों की हालत खराब बताई जा रही है, जहां गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है ।वही घटना से ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को अवगत करवाया गया जिसके बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची है जहा स्थानीय विद्यालय को कैंप अस्पताल बना कर बीमार लोगो का इलाज किया जा रहा है ।
जहां डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में पहुंचकर सभी बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं, फिलहाल बताया जा रहा है कि भोज खाने से ही लोग बीमार हुए है, सभी का इलाज अभी जारी है ।