किशनगंज में सीएम के प्रस्तावित समाधान यात्रा की जोर शोर से चल रही है तैयारी ,जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने अधिकारियो संग लिया तैयारियों का जायजा ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

आगमी 4 फरवरी को किशनगंज पहुचेंगे सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित समाधान यात्रा की सफलता को लेकर उप विकास आयुक्त  मनन राम  के साथ जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।गौरतलब हो की आगमी चार फरवरी को सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में किशनगंज पहुंचने वाले है ।सीएम नीतीश कुमार डे मार्केट में नवनिर्मित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन करने वाले है।जिसे लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है। 

उप विकास आयुक्त ने मौके पीआर मौजूद ग्रामीणों की समस्याओं यथा बिजली,नल जल योजना, शौचालय,मोटेशन से संबंधित समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।सीएम के दौरे को लेकर जेडीयू नेताओ मे जबरदस्त उत्साह का माहौल है। जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा की सीएम नीतीश कुमार ने जब से सत्ता की बागडोर संभाली है तब से किशनगंज के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को उन्होने कई सौगात दिया है और सीएम के नेतृत्व में बिहार में आज विकास की गंगा बह रही है ।

उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार किशनगंज के लोगो को जरूर बड़ी सौगात इस बार भी देंगे उन्हे पूरा उम्मीद है। इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम, प्रमुख श्रीमती निशात प्रवीण,उप प्रमुख श्रीमती समदानी भारती,जिला पार्षद नासिक नादिर, मुखिया शाहबाज आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

किशनगंज में सीएम के प्रस्तावित समाधान यात्रा की जोर शोर से चल रही है तैयारी ,जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने अधिकारियो संग लिया तैयारियों का जायजा ।

error: Content is protected !!