किशनगंज /सागर चन्द्रा
किशनगंज पुलिस ने बिजली तार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बंगाल सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की घटना में शामिल छह अपराधियों के साथ साथ 31 बंडल तार, एक पिकअप वैन, एक कोरीयेन्टो कार , हेक्सा ब्लेड, एक फ्रेम सहित 08 मोबाईल जप्त किया है। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस आशय की जानकारी देते हुए एसपी इनामुल हक मेगनू ने बताया कि गत एक माह के दौरान जिले के पौआखाली, बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढागाछ और गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा नौ तार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
लगातार घटित हो रही तार चोरी की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए मामले के उदभेदन के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम में किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, पौआखली, टेढागाछ, गंधर्वडांगा, बिशनपुर ओपी, पोठिया, पाठामारी, सुखानी और पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष के साथ साथ एस आई प्रमोद कुमार, राहुल, कुणाल, संजय, धनजी, सिद्धार्थ, राकेश, संजय यादव, मनीष कुमार एवं मो. इरफान शामिल थे।
गठित टीम ने वैज्ञानिक आधार पर मामले की जांच की और साक्ष्य संकलन करते हुये छापामारी की। सर्वप्रथम बिजली तार चोरी के मास्टरमाइंड शमसूल को बंगाल के इस्लापुर पुलिस की मदद से कटहलबाड़ी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान शमसूल ने बताया कि किशनगंज जिले में तार चोरी करने के साथ साथ अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र में भी तीन स्थानों पर बिजली तार की चोरी अपने सहयोगियों की मदद से की थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल अब्दुल रहीम और मो.रकीब को इस्लामपुर से गिरफ्तार किया गया। जबकि जीतन कुमार उर्फ जितु, मो. काबातुल्लाह, मो. यूनुस उर्फ युसुफ को किशनगंज से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई तार की ढुलाई में प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित चार स्थानों से कुल 31 बंडल बिजली का कटा व अन्य सामान बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि बिजली तार को 90 रुपये प्रति किलो के दर से मो. रकीब को बेचते हैं। खुलासे के बाद रकीब के घर छापेमारी कर डब्ल्यू बी 38 एसी 7457 नंबर की कोरीरेन्टो कार जप्त किया गया।
तलाशी के दौरान कार से बिजली तार का बंडल भी बरामद किया गया जबकि रकीब के मोबाईल से चोरी की गई तार की खरीद-बिक्री, वजन से संबंधित फोटो एवं विडियो पाया गया। वहीं रकीब ने बताया कि वह पकड़ाये व्यक्तियों से बिजली चोरी का तार खरीदकर 130 रुपये प्रति किलो की दर से अन्यत्र बेच देता है। आरोपियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से उनलोगों ने किशनगंज, अररिया सहित बंगाल के कई स्थानों पर बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

