किशनगंज / सागर चन्द्रा
गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइनों को आतंकवादी संगठनों द्वारा निशाना बनाए जाने का अलर्ट खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी किए जाने के बाद आरपीएफ और जीआरपी भी हरकत में आ गई है। सोमवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी अधिकारी और जवानों ने रेलवे सहायक (कुलियों)और भेंडरों के साथ बैठक की।

इस दौरान रेलवे की सुरक्षा को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया तथा सहयोग की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जहां बेबाकी से अपने सुझाव रखे। वहीं अधिकारियों ने भी जल्द सुझावों को अमली जामा पहनाने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान स्टेशन परिसर के चारों ओर से खुला रहने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
जबकि इंस्पेक्टर ने माल गोदाम के निकट तथा पिट लाइन के पास बल की तैनाती करने की बात कही। उन्होंने उपस्थित कुलियों से अपने बांह में बिल्ला लगाने की भी नसीहत दी।ताकि कुली के वेश में आतंकी दहशत ना फैला सकें। वहीं वर्षों से खराब पड़े लगेज स्केनर और मैटल डिटेक्टर के संबंध मे इंस्पेक्टर ने बताया कि मालेगांव से पहुंची टीम द्वारा मशीनों की जांच कर ली गई है।

जल्द स्टेशन परिसर में नये मशीन लगा दिये जाऐंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे की संख्या भी बढ़ा दी गई है और आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जाय और किसी भी संदेहास्पद वस्तु और व्यक्ति की सूचना तुरंत अधिकारी को दें।