किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
दिघलबैंक थाना में सोमवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रखंड में होने वाले सरस्वती पूजा को शांति पूर्वक बनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाएं।
उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है उसके लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा, पंडालों में डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी,पूजा के दौरान माहौल बिगाड़ने एवं शांति भंग करने वालों को पुलिस शक्ति से पेश आयेगी।
पंडालों में डीजे के अलावे अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमित लेकर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग कर सकेगें। पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। माहौल बिगाड़ने एवं शांति भंग करने वालों को पुलिस सख्ती से पेश आयेगी। सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बैठक में थानाध्यक्ष के साथ मदन सिंह,नजरुल इस्लाम,सीता राम सोरेन अनिल साह,मेवा लाल साह सहित पूजा कमिटी के सदस्य एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

