किशनगंज /सागर चन्द्रा
फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। विदेश से वापस लौटने के बाद आरोपी बीआर 06 एवाय 9878 नंबर की फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार पर सवार होकर किशनगंज के रास्ते घर वापस जा रहे थे। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर रोक लिया। तलाशी के दौरान कार चालक के सीट के पीछे से 375 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
टीम ने कार सवार पियार मुजफ्फरपुर निवासी पंकज कुमार, कैलाशपुरी वाराणसी निवासी धर्मेंद्र सिंह और करनाल हरियाणा निवासी रजिन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने शराब पी थी और रास्ते में पीने के लिए एक बोतल शराब खरीद ली थी। बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

