भाजपा के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता सीमावर्ती गांव का करेंगे भ्रमण ,जीवन शैली, संस्कृति समाजिक व आर्थिक स्तिथि से होंगे अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भाजपा युवा मोर्चा का तीन दिवसीय सीमावर्ती गाँव भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है उक्त बातों की जानकारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण कुमार ने जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक की अध्यक्षता में तैयारी की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक के उपरांत देते हुए कही ।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के निर्देश पर 21 से 23 जनवरी के बीच भाजयुमो के राष्ट्रीय ,प्रांतीय एवं जिला व मंडल के कार्यकर्ता अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़े प्रदेशों में सीमाओं पर स्थित गाँव मे जाकर संपर्क व संवाद करेंगे।

जिसके तहत किशनगंज जिला के सीमा सटे टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, ठाकुरगंज पौआख़ली मंडल के गांवों में भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें मुख्य रूप से विधान पार्षद दिलीप जयसवाल, जमुई विधायक व भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य श्रेयशी सिंह प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गौप सहित जिला व सीमा सटे मंडल के पदाधिकारी भाग लेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य इन तीन दिनों में भाजयुमो कार्यकर्ता सीमा स्तिथ विभिन्न गांवों में जाकर प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा लाए गए बदलाव का प्रत्यक्ष दर्शन व अनुभव करने के साथ साथ सीमावर्ती गांवों के निवासियों की जीवन शैली, संस्कृति समाजिक व आर्थिक स्तिथि से अवगत होकर उनकी समस्याओं एवं आकांक्षाओं को संकलन करेंगें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को साझा करते हुए योजनाओं के लाभार्थी से भी संवाद करेंगे। इस मौके पर बैठक में जिला उपाध्यक्ष साहिल कुमार,जिला महामंत्री राकेश गुप्ता ,सुश्रीसिमरन राय ,नगर अध्यक्ष राहुल साह, मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह, विवेक साह, राजीव कुमार, बसंत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

भाजपा के राष्ट्रीय और प्रांतीय नेता सीमावर्ती गांव का करेंगे भ्रमण ,जीवन शैली, संस्कृति समाजिक व आर्थिक स्तिथि से होंगे अवगत

error: Content is protected !!