किशनगंज :ड्रीम 11 धरमगंज 39 रनों से विजयी,मिलन वैध बने मैन ऑफ द मैच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2022-23 ए डिविजन का आज 12वां मुकाबला ड्रीम 11 धरमगंज बनाम राइजिंग स्टार खगरा के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया। जिसमे ड्रीम 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए ।

जिसमें अनुराग जैन ने 58 रन एवं मिलन बैद ने नाबाद 39 रनो का योगदान दिया ।वहीं राइजिंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए शरीफ कुरैशी ने दो विकेट एवं अभिजीत उर्फ दीपू ने दो विकेट हासिल किया 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी ।

जिसमें शरीफ कुरैशी ने 25 रन एवं अभिजीत दास उर्फ बिटुन ने 22 रनों का योगदान दिया ।वहीं ड्रीम 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिनव ने दो विकेट एवं बबलू ने दो विकेट हासिल किया। नाबाद 39 रन एवं 2 विकेट लेने वाले मिलन बैद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।मैन ऑफ द मैच मिलन बैद कै जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी संजीव यादव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।आज के अंपायर राज कुमार डोगरा एवं गणेश साह थे। स्कोरर मासूक थे।वही मैच के संयोजक गणेश साह थे ।उक्त जानकारी
वीर रंजन संयुक्त सचिव जिला क्रिकेट संघ के द्वारा दी गई।

किशनगंज :ड्रीम 11 धरमगंज 39 रनों से विजयी,मिलन वैध बने मैन ऑफ द मैच

error: Content is protected !!