किशनगंज /सागर चन्द्रा
धुलाबाड़ी मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के सखुआडाली गांव के समीप टीम ने बीआर 38 एडी 3281 नंबर की टीभीएस राइडर बाइक को रोका।
बाइक सवार युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर 180 एम एल की 111 टेट्रा पैक विदेशी शराब होते ही जौकीहाट अररिया स्थित जमील टोला वार्ड नंबर आठ निवासी अनीश पिता याशीन और इदरीश पिता गनी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


Post Views: 120